राजस्थान : बड़ी खबर! VDO परीक्षा में नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग, 15 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

By: Ankur Tue, 21 Dec 2021 1:56:06

राजस्थान : बड़ी खबर! VDO परीक्षा में नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग, 15 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

आने वाले दिनों में 27 व 28 दिसंबर को प्रदेश में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा होने जा रही हैं। परीक्षा 3896 पदों के लिए 25 जिलों में कराई जानी हैं। इसमें प्रदेश के 14 लाख 92 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके प्रवेश पत्र भी जारी हो चुके हैं जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं जिसके अनुसार पहली बार ग्रामीण विकास अधिकारी के लेवल फर्स्ट में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। सोमवार रात राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इसके आदेश जारी किए है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ग्रामीण विकास अधिकारी की एक लेवल फर्स्ट पेपर की कट ऑफ ज्यादा जा सकती है।

25 जिलों में होगी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2021 में भी पटवार परीक्षा की तरह चार चरण होंगे। इस दौरान पेपर लीक को लेकर संवेदनशील माने जाने वाले प्रदेश के बाड़मेर, चूरू, धौलपुर, जैसलमेर, जालोर, करौली और प्रतापगढ़ में एक भी केंद्र नहीं बनाया गया है। ग्रामीण विकास अधिकारी की परीक्षा प्रदेश के 25 जिलों में ही होगी। इस परीक्षा में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र जयपुर में 228 होंगे। इन केंद्रों पर प्रत्येक चरण में 84 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। वहीं सबसे कम 6 परीक्षा केंद्र झुंझनूं में होंगे। यहां केवल 2 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके साथ ही सीकर में 11 केंद्रों पर 3 हजार और पाली में 15 केंद्रों पर 5 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

अभ्यर्थियों के लिए ये गाइडलाइन

ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैल्कुलेटर, तख्ती, पैड, गत्ता, पैन ड्राइव, रबर, टेबल स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर लाने पर रोक रहेगी। इसके साथ ही डेढ़ घंटे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग करने के साथ ही परीक्षा समय के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : बीच सड़क पर चाकू से ताबड़तोड़ वारकर पति ने कर दी पत्नी के बॉयफ्रेंड की हत्या, तलाश जारी

# कियारा आडवाणी और ईशा गुप्ता का लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, देखें तस्वीरें

# चैरिटी शो में सचिन पायलट ने गाया "जीना यहां, मरना यहां", सियासी हलकों में होने लगी चर्चा

# कार्तिक ने ‘शहजादा’ फिल्म का दिल्ली शैड्यूल किया पूरा, मां ने फोटो शेयर कर प्रियंका चोपड़ा को दी बधाई

# राजस्थान: अलवर के गोदाम में लगी आग, जले 44000 AC

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com